छठ घाट की साफ -सफाई हुई

छठ घाट की साफ -सफाई हुईसमाचार का फोटो फाइल 16पीटीआर में साफ-सफाई करतेपतरातू.छठ महापर्व के मददनेजर पीटीपीएस कॉफर डैम में छठ घाटों की साफ-सफाई की गयी. छठ घाट के आसपास झाड़ियों को काटा गया व भूमि समतलीकरण किया गया. छठ घाट जानेवाले रास्ते की भी सफाई की गयी. सफाई में स्वयंसेवी संस्था सामाजिक विकास व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 9:16 PM

छठ घाट की साफ -सफाई हुईसमाचार का फोटो फाइल 16पीटीआर में साफ-सफाई करतेपतरातू.छठ महापर्व के मददनेजर पीटीपीएस कॉफर डैम में छठ घाटों की साफ-सफाई की गयी. छठ घाट के आसपास झाड़ियों को काटा गया व भूमि समतलीकरण किया गया. छठ घाट जानेवाले रास्ते की भी सफाई की गयी. सफाई में स्वयंसेवी संस्था सामाजिक विकास व उन्नयन संस्था के सचिव संजय साहू व कार्यकर्ताओं द्वारा भी सहयोग किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर सिंह, मुखिया दिलीप सिंह, देवेंद्र जोशी, राजेश साव, संतोष कुमार, संजय सिंह आदि शामिल थे. ज्ञात हो कि पीटीपीएस कॉफर डैम पर सामाजिक विकास उन्नयन संस्थान द्वारा 20 वर्षों से छठ महापर्व को लेकर डैम की साफ सफाई व लाइट की व्यवस्था की जाती है.

Next Article

Exit mobile version