25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शबत-कीर्तन के साथ नगर भ्रमण

शबत-कीर्तन के साथ नगर भ्रमणचौथे दिन युवकों की रही विशेष भागीदारी 16आर-ई-नरेंद्र सिंह चमन को सरोपा प्रदान कर सम्मानित करते गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोग.रामगढ़. श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली जा रही प्रभातफेरी का सोमवार को चौथा दिन था. साध-संगत में विशेष उत्साह देखा गया. इसमें युवकों की भागीदारी विशेष नजर आयी. […]

शबत-कीर्तन के साथ नगर भ्रमणचौथे दिन युवकों की रही विशेष भागीदारी 16आर-ई-नरेंद्र सिंह चमन को सरोपा प्रदान कर सम्मानित करते गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोग.रामगढ़. श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली जा रही प्रभातफेरी का सोमवार को चौथा दिन था. साध-संगत में विशेष उत्साह देखा गया. इसमें युवकों की भागीदारी विशेष नजर आयी. बड़ी संख्या में युवकों ने भजन-कीर्तन किया. प्रभातफेरी रामगढ़ गुरुद्वारा से निकल कर बिजुलिया पहुंची. वहां से लोग वाहनों पर सवार होकर टायर मोड़ स्थित नरेंद्र सिंह चमन के नवनिर्मित आवास पर पहुंचे. जहां नरेंद्र सिंह चमन व उनके परिवार के लोगों ने निशान साहिब पर माल्यार्पण किया तथा प्रभातफेरी में शामिल लोगों का स्वागत किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रीतम सिंह कालरा ने नरेंद्र सिंह चमन को सरोपा प्रदान कर सम्मानित किया. इसके बाद प्रभातफेरी वापस रामगढ़ गुरुद्वारा पहुंच कर समाप्त हुई. प्रभातफेरी में तेरयां सारेयां दुखां दा दारू-ईक वारी बोल वाहे गुरु…कमर मेरे ते कलम हथ तेरे-सोणे सोणे लेख लिख दे…समेत भजनों को गायन सिख श्रद्धालु कर रहे थे. प्रभात फेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव सरदार जगजीत सिंह सोनी, परमजीत सिंह चमन, रघुवीर सिंह छाबड़ा, परमदीप कालरा, रंजीत सिंह छाबड़ा, डा नरेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह कालरा, इंद्रजीत सिंह होरा, गुल्लू आंनद, बलजीत सिंह बेदी, अंकित कालरा, रंजू अरोरा, लवली गांधी, सुरेंद्र कौर चमन, ईिशका कौर सोनी, रूबी कालरा, नीलम अरोरा, परमजीत कौर भुसरी, पम्मी गांधी बलविंदर कौर छाबड़ा समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें