हमारे पक्ष में लहर है : पूनम
हमारे पक्ष में लहर है : पूनम फोटो 16गिद्दी11-जनसंपर्क में शामिल मुखिया उम्मीदवार व अन्य गिद्दी(हजारीबाग).हेसालौंग पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि हमने पांच वर्षों में विकास के कई कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि हमारी जीत होगी, तो विकास कार्यों को गति देंगे. जनसंपर्क […]
हमारे पक्ष में लहर है : पूनम फोटो 16गिद्दी11-जनसंपर्क में शामिल मुखिया उम्मीदवार व अन्य गिद्दी(हजारीबाग).हेसालौंग पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि हमने पांच वर्षों में विकास के कई कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि हमारी जीत होगी, तो विकास कार्यों को गति देंगे. जनसंपर्क अभियान में शामिल जिप उम्मीदवार पच्चू राणा व पंसस उम्मीदवार कौलेश्वर रजवार ने अपने पक्ष में वोट मांगे. जनसंपर्क अभियान में त्रिवेणी प्रसाद, रामप्रवेश गोप, मदन राम आदि शामिल थे.