शमशाद ने विकास का किया वादा
शमशाद ने विकास का किया वादाफोटो 16गिद्दी2-जनसंपर्क करते शमशाद गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी भाग दो क्षेत्र के जिप उम्मीदवार शमशाद अहमद उर्फ पप्पू ने सोमवार को मिश्राइनमोढ़ा व रैलीगढ़ा पंचायत के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से ही हम चुनाव मैदान में उतरे हैं. हमें सभी […]
शमशाद ने विकास का किया वादाफोटो 16गिद्दी2-जनसंपर्क करते शमशाद गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी भाग दो क्षेत्र के जिप उम्मीदवार शमशाद अहमद उर्फ पप्पू ने सोमवार को मिश्राइनमोढ़ा व रैलीगढ़ा पंचायत के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से ही हम चुनाव मैदान में उतरे हैं. हमें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी जीत होगी, तो क्षेत्र में विकास कार्य ईमानदारीपूर्वक करेंगे. जनसंपर्क अभियान में विजय, मनोज, फिरोज, रिंकू, सुधीर सिंह, कैलाश, रमेश, संतोष आदि शामिल थे.