ओके…आदर्श पंचायत बनाना उद्देश्य : बैजनाथ
अोके…आदर्श पंचायत बनाना उद्देश्य : बैजनाथ समाचार का फोटो फाइल 16पीटीआर-सी में जनसंपर्क करते बैजनाथ राय पतरातू.हेसला पंचायत से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी बैजनाथ राय अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान तेज किया. उन्होंने पंचायत के बांसगढ़ा, नायकटोला, मुंडाटोली, घासीटोला व बिरसा मार्केट का दौरा किया. उन्होंने लोगों से कहा कि हेसला पंचायत को आदर्श […]
अोके…आदर्श पंचायत बनाना उद्देश्य : बैजनाथ समाचार का फोटो फाइल 16पीटीआर-सी में जनसंपर्क करते बैजनाथ राय पतरातू.हेसला पंचायत से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी बैजनाथ राय अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान तेज किया. उन्होंने पंचायत के बांसगढ़ा, नायकटोला, मुंडाटोली, घासीटोला व बिरसा मार्केट का दौरा किया. उन्होंने लोगों से कहा कि हेसला पंचायत को आदर्श पंचायत की श्रेणी में लाना मेरा मुख्य लक्ष्य है. उनके साथ सांसद प्रतिनिधि अनिल राय, डॉ पीएन दास, इमामुलहक, निखिल देव, मनोज कुमार, रहीम अंसारी, जगदीश कुशवाहा, राकेश कुमार रिंकु, आलम जी, सुधीर कुमार, धनंजय कुमार, मनोज जायसवाल, दिनेश साव, रवींद्रनाथ चौधरी, शंकर प्रसाद आदि शामिल थे.