ओके…सुख -दुख के साथ हैं : मालो
अोके…सुख -दुख के साथ हैं : मालो फोटो फाइल : 16 चितरपुर ए जनसंपर्क में शामिल मालो देवी रजरप्पा.सेवई उत्तरी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मालो देवी ने रजरप्पा प्रोजेक्ट की आवासीय कॉलोनी में डोर टू डोर कार्यक्रम चलाया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे हमेशा लोगों के सुख -दुख में साथ रहे हैं. विकास कार्य […]
अोके…सुख -दुख के साथ हैं : मालो फोटो फाइल : 16 चितरपुर ए जनसंपर्क में शामिल मालो देवी रजरप्पा.सेवई उत्तरी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मालो देवी ने रजरप्पा प्रोजेक्ट की आवासीय कॉलोनी में डोर टू डोर कार्यक्रम चलाया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे हमेशा लोगों के सुख -दुख में साथ रहे हैं. विकास कार्य घर – घर तक पहुंचेगा. मौके पर शनिचर मांझी, मंजु देवी, सुकरमनी देवी, भगवती देवी, बालेश्वरी देवी, बुधनी देवी, सुनीता देवी, छकामुनी देवी, हीरामनी देवी, सावन हांसदा, सुशील किस्कू, विकास मरांडी, प्रयाग मांझी, दिनेश किस्कू, रोहन हांसदा, बिरसी देवी, तिलवा देवी, बोगले देवी आदि शामिल थे.