चरण पहाड़ी मंदिर में पूजा की
चरण पहाड़ी मंदिर में पूजा की फोटो फाइल संख्या एफ : भजन कीर्तन करते श्रद्धालु कुजू.श्री चैतन्य महाप्रभु की वृंदावन यात्रा के 500 वर्ष पूरे होने पर कोलकाता से वृंदावन के लिए निकली 250 साधु-संतों की टोली रविवार की देर शाम कुजू चरण पहाड़ी मंदिर पहुंची. गौड़ीय मिशन बागबाजार, कोलकाता के नेतृत्व में श्री परमहंस […]
चरण पहाड़ी मंदिर में पूजा की फोटो फाइल संख्या एफ : भजन कीर्तन करते श्रद्धालु कुजू.श्री चैतन्य महाप्रभु की वृंदावन यात्रा के 500 वर्ष पूरे होने पर कोलकाता से वृंदावन के लिए निकली 250 साधु-संतों की टोली रविवार की देर शाम कुजू चरण पहाड़ी मंदिर पहुंची. गौड़ीय मिशन बागबाजार, कोलकाता के नेतृत्व में श्री परमहंस गोस्वामी जी महाराज के नेतृत्व में पहुंची शिष्य मंडली ने सोमवार की सुबह चरण पहाड़ी मंदिर के निकट भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु के पदचिह्न की पूजा की. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. बताया गया कि 11 नवंबर को कोलकाता से यात्रा प्रारंभ की गयी है. मौके पर चरण पहाड़ी के बाबा प्रेम दास, पन्नालाल मुर्मू, सुरेश राम, विनय कुमार, रामानुज प्रसाद, खेलावन, संजय आदि माैजूद थे.