रीना का पतरातू में जनसंपर्क

रीना का पतरातू में जनसंपर्क 16बीएचयू-15-दौरे के क्रम में रीना.उरीमारी. पतरातू जिप संख्या पांच से पार्षद उम्मीदवार रीना देवी का सोमवार को दौरा जारी रहा. सयाल दक्षिणी व पतरातू में जन संपर्क के दौरान रीना ने कहा कि बीते चुनाव में जनता ने मुझे अपार समर्थन दिया था.कुछ वोटों से मैं चूक गयी थी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 9:48 PM

रीना का पतरातू में जनसंपर्क 16बीएचयू-15-दौरे के क्रम में रीना.उरीमारी. पतरातू जिप संख्या पांच से पार्षद उम्मीदवार रीना देवी का सोमवार को दौरा जारी रहा. सयाल दक्षिणी व पतरातू में जन संपर्क के दौरान रीना ने कहा कि बीते चुनाव में जनता ने मुझे अपार समर्थन दिया था.कुछ वोटों से मैं चूक गयी थी. इस बार जनता मुझे मौका दे, मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगी. दौरे में बृजकिशोर पासवान आदि शामिल थे. इधर, पतरातू के भाजपा नेता संजय सिंह के आवास पर बैठक में रीना देवी को भारी मतों से विजयी बनाने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version