निरंजन के समर्थन में जन संपर्क
निरंजन के समर्थन में जन संपर्क फोटो फाइल : 16 चितरपुर डी जनसंपर्क में शामिल महिलाएं रजरप्पा.चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी निरंजन महतो के समर्थन में महिलाओं ने जन संपर्क अभियान चलाया. महिलाओं ने पथलगढ़वा, एस के नगर, केंदवाटांड़, मायल, चितरपुर आदि गांवों जा कर लोगों से मिले और गुब्बारा छाप में वोट […]
निरंजन के समर्थन में जन संपर्क फोटो फाइल : 16 चितरपुर डी जनसंपर्क में शामिल महिलाएं रजरप्पा.चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी निरंजन महतो के समर्थन में महिलाओं ने जन संपर्क अभियान चलाया. महिलाओं ने पथलगढ़वा, एस के नगर, केंदवाटांड़, मायल, चितरपुर आदि गांवों जा कर लोगों से मिले और गुब्बारा छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर मालती देवी, उषा देवी, चुनकी देवी, अनिता देवी, सुमित्रा देवी, कुंती देवी, वीणा देवी, बिपुल देवी आदि शामिल थे. उधर, जिप प्रत्याशी निरंजन महतो ने भी चितरपुर, बोरोबिंग, सौंराडीह, छोटकीपोना, कपरकट्टा टांड़ सहित कई जगहों में जनसंपर्क कर लोगों से गुब्बारा छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर लक्ष्मण महतो, विनोद कुमार, विशेश्वर महतो, सेवधर महतो, कामेश्वर महतो, राजू मुंडा आदि शामिल थे.