जीवलाल महतो ने मांगा वोट
जीवलाल महतो ने मांगा वोट 18 कुजू जे: जनसंपर्क करतेबलसगरा. डाडी प्रखंड जिला परिषद भाग संख्या एक के प्रत्याशी जीवलाल महतो ने बलसगरा, होन्हेमोढ़ा, पटरंगी, हुवाग आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से गुब्बारा छाप पर वोट देने की अपील की. मौके पर नरेश राम, महावीर साव, वासुदेव महतो, अर्जुन महतो, लालधारी महतो, आनंद […]
जीवलाल महतो ने मांगा वोट 18 कुजू जे: जनसंपर्क करतेबलसगरा. डाडी प्रखंड जिला परिषद भाग संख्या एक के प्रत्याशी जीवलाल महतो ने बलसगरा, होन्हेमोढ़ा, पटरंगी, हुवाग आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से गुब्बारा छाप पर वोट देने की अपील की. मौके पर नरेश राम, महावीर साव, वासुदेव महतो, अर्जुन महतो, लालधारी महतो, आनंद कुमार, कारीनाथ महतो, दुबेश्वर महतो, कौलेश्वर राम, बैजनाथ महतो, रामेश्वर महतो, लोकनाथ गंझू, मदन करमाली, गोपाल महतो समेत कई समर्थक मौजूद थे.