ओके…धूमधाम से मनी छठ पूजा

अोके…धूमधाम से मनी छठ पूजा 18 कुजू एच: पूजा में बैठे छठव्रती, 18 कुजू आई: अर्ध्य देते बलसगरा. बलसगरा व आसपास के क्षेत्रों में आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास मनाया गया. व्रतियों ने नदी व तालाबों में अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. बलसगरा, कठरेहवा, रोयांग, कोदवे, रबोध, चैनपुर, होन्हेमोढ़ा, पटरंगी, सेनेगढ़ा आदि क्षेत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 9:37 PM

अोके…धूमधाम से मनी छठ पूजा 18 कुजू एच: पूजा में बैठे छठव्रती, 18 कुजू आई: अर्ध्य देते बलसगरा. बलसगरा व आसपास के क्षेत्रों में आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास मनाया गया. व्रतियों ने नदी व तालाबों में अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. बलसगरा, कठरेहवा, रोयांग, कोदवे, रबोध, चैनपुर, होन्हेमोढ़ा, पटरंगी, सेनेगढ़ा आदि क्षेत्रों में भी छठ पूजा की धूम रही. पूजा समिति तोपा, ओरला द्वारा व्रतियों के बीच नारियल व फल-फूल का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version