भगवान भास्कर की प्रतिमा की पूजा

भगवान भास्कर की प्रतिमा की पूजाफोटो -18 घाटो-1 भगवान भास्कर की पूजा करते राकोमसं सचिव 18 घाटो -2 पूजा में शामिल अतिथि 18 घाटो -3 बोकारो नदी सूर्य मंदिर छठ घाट पर सूर्य को अर्घ्य देते छठव्रतीघाटोटांड़. छठव्रतियों ने बोकारो नदी के सूर्य मंदिर छठ घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. राजेंद्र नगर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 10:10 PM

भगवान भास्कर की प्रतिमा की पूजाफोटो -18 घाटो-1 भगवान भास्कर की पूजा करते राकोमसं सचिव 18 घाटो -2 पूजा में शामिल अतिथि 18 घाटो -3 बोकारो नदी सूर्य मंदिर छठ घाट पर सूर्य को अर्घ्य देते छठव्रतीघाटोटांड़. छठव्रतियों ने बोकारो नदी के सूर्य मंदिर छठ घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. राजेंद्र नगर के छठ घाट पर, केदला, झारखंड, ईचाकडीह, बसंतपुर, चुटुआ नदी छठ घाट सहित पोखिरिया खदान, तालाब आदि छठ घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-शांति की मंगल कामना की. इस अवसर पर वेस्ट बोकारो श्रीश्री छठ पूजा महासमिति ने स्थानीय 12 नंबर चौक पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना की. 12 नंबर चौक पर स्थापित भगवान भास्कर की पूजा में एसएसपी सिंह, महेश प्रसाद, मोहन महतो, मुरारी मोहन तिवारी, बलराम महतो, परमानंद गुप्ता, अनिल चंद्रवंशी, मनोज सिन्हा, रामकुमार वर्मा, शशि पाठक आदि शामिल थे. राजीव नगर रिवर साइट में भी रिवर साइट छठ पूजा समिति ने रिक्रिएशन क्लब के समीप भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना की. यहां समिति के सचिव मुकुंद प्रसाद, अनूप कुमार सिन्हा, चंद्रभूषण सिंह, विकास राम आदि ने क्षेत्र के लोगों से सहयोग लेकर पूजा संपन्न करायी. वेस्ट बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्रीय छठ पूजा समिति ने भी छठव्रतियों के आने -जानेवाले रास्ते को सजाया था. उधर, राजेंद्र नगर छठ पूजा समिति ने काली मंदिर चौक पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की थी. इस अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया. माैके पर गिरधारी महतो, संजीव चौधरी, अजय कुमार सिंह, अजीत उदय, सचिदानंद, विनोद सिंह, महादेव महतो ,पंकज कुमार, राजा राम प्रसाद, प्रेम प्रकाश आदि माैजूद थे.