क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे : सुनीता
क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे : सुनीता फोटो फाइल : 18 चितरपुर एल लोगों से वोट मांगती सुनीता गोला.गोला पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद उम्मीदवार सुनीता देवी ने बुधवार को गंधोनिया, लीपिया, जारा, रकुआ आदि गांवों में चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गांवों का विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी. मौके पर […]
क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे : सुनीता फोटो फाइल : 18 चितरपुर एल लोगों से वोट मांगती सुनीता गोला.गोला पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद उम्मीदवार सुनीता देवी ने बुधवार को गंधोनिया, लीपिया, जारा, रकुआ आदि गांवों में चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गांवों का विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी. मौके पर गोविंद मुंडा, संतोष कुमार, अंबुज केंवट, किशोर, भैरव रजवार, रासमनी देवी, बबीता देवी, राधा देवी, गीता देवी, संतोष कुमार आदि शामिल थे.