युवकों ने की मारपीट, थाना में आवेदन
युवकों ने की मारपीट, थाना में आवेदन रामगढ़. न्यू कॉलोनी बगीचा श्रीश्री छठ पूजा समिति, रामगढ़ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि छठ घाट कमेटी ने पूजा को लेकर मोटरसाइकिल रखने के लिए स्टैंड बनाया था. […]
युवकों ने की मारपीट, थाना में आवेदन रामगढ़. न्यू कॉलोनी बगीचा श्रीश्री छठ पूजा समिति, रामगढ़ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि छठ घाट कमेटी ने पूजा को लेकर मोटरसाइकिल रखने के लिए स्टैंड बनाया था. 18 नवंबर की शाम साढ़े सात बजे छठ घाट की ओर से कुछ युवक आये. इससे नदी घाट जाने के दाैरान छठव्रतियों को परेशानी होने लगी. कमेटी ने इनलोगों से निवेदन किया कि मोटरसाइकिल को पड़ाव में लगा कर घाट पैदल जायें. इसी बात पर हेमलाल महतो, कृष्णा महतो, टिंकू महतो, अनुराग महतो, सुमित महतो, भोला महतो आदि युवकों ने छठ के लिए बनाये पंडाल में आग लगाने की कोशिश की. पंडाल की विद्युत साज-सज्जा व साउंड सिस्टम में तोड़-फोड़ की. कमेटी ने इसका विरोध किया. इस पर उन युवकों ने सदस्यों के साथ गाली-गलौज आैर मारपीट की. इससे वहां भगदड़ का माहौल बन गया. आवेदन में डेढ़ लाख की क्षति की बात कही गयी है.