पंचायत चुनाव : सुरक्षा का प्रशक्षिण मिला

पंचायत चुनाव : सुरक्षा का प्रशिक्षण मिलाफोटो फाइल 18पीटीआर-ए में प्रशिक्षण देते पदाधिकारी, 18पीटीआर-बी में उपस्थित पुलिस कर्मीपतरातू.पतरातू थाना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 को लेकर पुलिस विभाग के प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन उरांव, एसआइ देवनाथ राणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 10:26 PM

पंचायत चुनाव : सुरक्षा का प्रशिक्षण मिलाफोटो फाइल 18पीटीआर-ए में प्रशिक्षण देते पदाधिकारी, 18पीटीआर-बी में उपस्थित पुलिस कर्मीपतरातू.पतरातू थाना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 को लेकर पुलिस विभाग के प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन उरांव, एसआइ देवनाथ राणा द्वारा पुलिस कर्मियों को विस्फोटकों से बचने के उपायों की जानकारी दी. कहा कि ड्यूटी के दौरान सर्वप्रथम सुरक्षा को प्राथमिकता देना है. जिस भवन में ड्यूटी हो, उस भवन को पूरी तरह चेक करें. इसके बाद सुरक्षा प्रदान करें. चुनाव के दौरान आने-जाने वाले रास्ते पर विशेष सतर्कता बरतें. मौके पर एसआइ संतोष कुमार सिंह, मो सलीमुददीन, एएसआइ सुखराम, लोकेया मिंज, लेखनाथ सिंह, भुरकुंडा, दिनेश तिवारी, विनय सिंह, शंभू सिंह, थामस बारला, सुरेश मल्लिक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version