ओके…जनता को नाउम्मीद नहीं होने दूंगी : अंजु
अोके…जनता को नाउम्मीद नहीं होने दूंगी : अंजु 18बीएचयू-24-अंजु.भदानीनगर. जिला परिषद संख्या आठ की प्रत्याशी अंजु देवी ने बुधवार को खपिया, दाड़ीदाग, कडरू, बारीडीह आदि में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से बल्लेबाज चुनाव चिह्न पर वोट करने की अपील की. अंजु ने कहा कि विकास के सपने को लेकर चुनाव मैदान में उतरी हूं. […]
अोके…जनता को नाउम्मीद नहीं होने दूंगी : अंजु 18बीएचयू-24-अंजु.भदानीनगर. जिला परिषद संख्या आठ की प्रत्याशी अंजु देवी ने बुधवार को खपिया, दाड़ीदाग, कडरू, बारीडीह आदि में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से बल्लेबाज चुनाव चिह्न पर वोट करने की अपील की. अंजु ने कहा कि विकास के सपने को लेकर चुनाव मैदान में उतरी हूं. जनता को नाउम्मीद नहीं होने दूंगी. मैं नहीं मेरा काम बोलेगा. अभियान में बालेश्वर बेदिया, राजन करमाली, गणेश महतो, सुदामा बेदिया, रामवृक्ष करमाली, महावीर मुंडा, राजू मुंडा आदि शामिल थे.