6)ओके…सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है : सरफुल
6)अोके…सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है : सरफुल फोटो 18गिद्दी7-मोटरसाइकिल रैली में शामिल लोग गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग दो के जिप उम्मीदवार सरफुल हक उर्फ पांडे ने क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में मोटरसाइकिल रैली निकाली. जिप उम्मीदवार सरफुल हक ने कहा कि हमें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. हमारी जीत आवाम की होगी. […]
6)अोके…सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है : सरफुल फोटो 18गिद्दी7-मोटरसाइकिल रैली में शामिल लोग गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग दो के जिप उम्मीदवार सरफुल हक उर्फ पांडे ने क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में मोटरसाइकिल रैली निकाली. जिप उम्मीदवार सरफुल हक ने कहा कि हमें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. हमारी जीत आवाम की होगी. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. कहा कि हमारा चुनाव चिन्ह आरी है. मोटरसाइकिल रैली में मो इम्तियाज, अंटू सिंह, आजाद, अनवर, शिकारी सहित कई लोग शामिल थे.