profilePicture

जल्दी जल्दी उग हो सुरुज देव …

जल्दी जल्दी उग हो सुरुज देव … सूर्योपासना का महापर्व छठ संपन्न, श्रद्धालुअों की उमड़ी भीड़फोटो फाइल 18आर-भगवान सूर्य को अर्घ्य चढ़ाती छठव्रती, 18आर-ए-भगवान सूर्य को दंडवत देती छठव्रती 18आर-बी-बिजुलिया तालाब पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.रामगढ़. जल्दी -जल्दी उग हो सुरुज देव भइले अरघिया के बेर आदि सुमधुर गीतों के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 10:59 PM

जल्दी जल्दी उग हो सुरुज देव … सूर्योपासना का महापर्व छठ संपन्न, श्रद्धालुअों की उमड़ी भीड़फोटो फाइल 18आर-भगवान सूर्य को अर्घ्य चढ़ाती छठव्रती, 18आर-ए-भगवान सूर्य को दंडवत देती छठव्रती 18आर-बी-बिजुलिया तालाब पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.रामगढ़. जल्दी -जल्दी उग हो सुरुज देव भइले अरघिया के बेर आदि सुमधुर गीतों के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ बुधवार को संपन्न हो गया. छठव्रतियों के उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ संपन्न हो गया. इससे पूर्व, मंगलवार को छठव्रर्तियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. शहर के दामोदर नद घाट, बिजुलिया तालाब घाट, जारा टोला बांध, हरहरी नाला आदि में छठव्रर्तियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

Next Article

Exit mobile version