लगाना) पंचायत का चहुंमुखी विकास होगा : सुनीता
लगाना) पंचायत का चहुंमुखी विकास होगा : सुनीता 18बीएचयू-28-सुनीता.उरीमारी. टिपला सात नंबर निवासी सह सेंट्रल सौंदा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. टिपला साइडिंग के तीन लकड़िया धौड़ा, मछली सेंटर, क्रिश्चियन धौड़ा, बांसगढ़ा व सात नंबर धौड़ा में जनसंपर्क के दौरान कहा कि मतदाता उन पर भरोसा रखें. पंचायत […]
लगाना) पंचायत का चहुंमुखी विकास होगा : सुनीता 18बीएचयू-28-सुनीता.उरीमारी. टिपला सात नंबर निवासी सह सेंट्रल सौंदा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. टिपला साइडिंग के तीन लकड़िया धौड़ा, मछली सेंटर, क्रिश्चियन धौड़ा, बांसगढ़ा व सात नंबर धौड़ा में जनसंपर्क के दौरान कहा कि मतदाता उन पर भरोसा रखें. पंचायत का चहुंमुखी विकास होगा. दौरे में नरेश स्वर्णकार, विजय स्वर्णकार, राजू, रमेश राम, मंटू, विजय, कुलदीप, सिकंदर अली आदि शामिल थे.