जिप प्रत्याशी संजय ने मांगा वोट
जिप प्रत्याशी संजय ने मांगा वोट फोटो फाइल : 18 चितरपुर ओ -जन संपर्क में शामिल संजय चितरपुर : चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार संजय प्रभाकर ने बुधवार को क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने बड़कीपोना, लारीकला, चितरपुर मारंगमरचा, सोंढ़ आदि गांवों में मतदाताओं से मिल कर वोट देने की अपील […]
जिप प्रत्याशी संजय ने मांगा वोट फोटो फाइल : 18 चितरपुर ओ -जन संपर्क में शामिल संजय चितरपुर : चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार संजय प्रभाकर ने बुधवार को क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने बड़कीपोना, लारीकला, चितरपुर मारंगमरचा, सोंढ़ आदि गांवों में मतदाताओं से मिल कर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदाता मुझे सेवा का एक मौका दे, क्षेत्र में विकास की किरणों को पहुंचाया जायेगा. मौके पर दिलीप कुमार, कृष्णा साव, महेश महतो, नीलम साव, विनोद बिहारी, संदीप करमाली, राहुल कुमार, प्रेमदीप कुमार, रामलाल आदि शामिल थे.