विकास के लिए साथ दें : बबीता
विकास के लिए साथ दें : बबीता 18बीएचयू-4-जनसंपर्क के दौरान बबीता.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की उम्मीदवार बबीता सिंह ने लबगा, सौंदा बस्ती, कटिया, शाह कॉलोनी, मसजिद कॉलोनी क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चला कर अंगूठी छाप पर वोट करने की अपील की. बबीता ने कहा कि मेरी जीत जनता की जीत होगी. क्षेत्र का संपूर्ण […]
विकास के लिए साथ दें : बबीता 18बीएचयू-4-जनसंपर्क के दौरान बबीता.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की उम्मीदवार बबीता सिंह ने लबगा, सौंदा बस्ती, कटिया, शाह कॉलोनी, मसजिद कॉलोनी क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चला कर अंगूठी छाप पर वोट करने की अपील की. बबीता ने कहा कि मेरी जीत जनता की जीत होगी. क्षेत्र का संपूर्ण विकास करने के लिए क्षेत्र की जनता मेरा समर्थन करें. अभियान में संतोष कुमार, मुकेश, रणधीर, रंजीत, वरुण कुमार, सागर, जसबीर, इसलाम, मुमताज, परवीन बेगम, सुल्तान, इकबाल, सुरेंद्र कुमार, इजाज, अनवर, मुस्तफा आदि शामिल थे.