विकास करना मेरा उद्देश्य : बबीता
विकास करना मेरा उद्देश्य : बबीता 18बीएचयू-3-जनसंपर्क में बबीता व अन्य.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की उम्मीदवार बबीता यादव ने बुधवार को रसदा, बड़काटोला, हेसला, किन्नी आदि पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चला कर डीजल पंप छाप पर वोट देने की अपील की. बबीता ने कहा कि क्षेत्र की जनता मेरे साथ है. समाज की सेवा करना […]
विकास करना मेरा उद्देश्य : बबीता 18बीएचयू-3-जनसंपर्क में बबीता व अन्य.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की उम्मीदवार बबीता यादव ने बुधवार को रसदा, बड़काटोला, हेसला, किन्नी आदि पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चला कर डीजल पंप छाप पर वोट देने की अपील की. बबीता ने कहा कि क्षेत्र की जनता मेरे साथ है. समाज की सेवा करना व क्षेत्र का विकास करना मेरा उद्देश्य है. अभियान में अमर यादव, योगेंद्र सिंह, उमेश मुंडा, चंद्रकिशोर सिंह, भवानी सिंह, दुर्गा देवी, रीता देवी, भवानी गोप, सोहरी देवी शामिल थे.