शबद -कीर्तन से गूंजा दौलत सिंह सैनी का आवास
शबद -कीर्तन से गूंजा दौलत सिंह सैनी का आवास गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने निरंजन सिंह सोनी को सरोपा देकर सम्मानित कियाफोटो फाइल 19आर-ए- निरंजन सिंह सैनी को सम्मानित करते गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोग.रामगढ़. श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुवार सातवें दिन भी प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से शुरू […]
शबद -कीर्तन से गूंजा दौलत सिंह सैनी का आवास गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने निरंजन सिंह सोनी को सरोपा देकर सम्मानित कियाफोटो फाइल 19आर-ए- निरंजन सिंह सैनी को सम्मानित करते गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोग.रामगढ़. श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुवार सातवें दिन भी प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर स्टेशन हेड क्वार्टर गेट तक पहुंची. यहां से श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए सरदार दौलत सिंह सैनी के आवास पर पहुंचे. यहां दौलत सिंह सैनी व उनके परिजनों ने निशान साहिब पर माल्यार्पण कर प्रभातफेरी का स्वागत किया. गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने निरंजन सिंह सोनी को सरोपा देकर सम्मानित किया. प्रभातफेरी के दौरान लागों ने शबद कीर्तन का गायन किया. प्रभातफेरी में गुरुद्वारा प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव सरदार जगजीत सिंह सोनी, परमजीत सिंह चमन, इंद्रपाल सिंह सैनी, परमदीप सिंह कालरा, कुलवंत सिंह मारवा, कुलजीत सिंह कालरा, जितेंद्र सिंह पवार, जगजीत सिंह कंबी, हरदी छाबड़ा, डॉ नरेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह कालरा, रंजीत सिह छाबड़ा, रघुवीर सिंह छाबड़ा, दलजीत सिंह अरोरा, अवतार सिंह सैनी, देवेंद्र सिंह अरोरा, अंकित, रौनक, पवी, सुरेंद्र सिंह बेदी, गुलवीर सिंह छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह कालरा, डॉ मनवीर कौर सोनी, जसमीत कौर, बलविंदर कौर छाबड़ा, रंजीत कौर पवार, इशिका कौर सोनी, रोमिक, कोमल, बबली सोनी, रंजू अरोरा, नीलम अरोरा, चरणजीत कौर, हरजीत कौर सोनी, मंजीत कौर जस्सल, परमजीत कौर भुसरी, परमजीत कौर छाबड़ा आदि मौजूद थे.