बाइक रैली निकाली, शक्ति दिखायी
बाइक रैली निकाली, शक्ति दिखायी फोटो 19गिद्दी1, 2, 3, 7, 8-जिप उम्मीदवारों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड भाग एक व दो के कई जिप उम्मीदवारों ने गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली के माध्यम से उम्मीदवारों ने अपनी शक्ति दिखायी. कई जिप उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान व चौक -चौराहे पर नुक्कड़ सभा कर लोगों […]
बाइक रैली निकाली, शक्ति दिखायी फोटो 19गिद्दी1, 2, 3, 7, 8-जिप उम्मीदवारों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड भाग एक व दो के कई जिप उम्मीदवारों ने गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली के माध्यम से उम्मीदवारों ने अपनी शक्ति दिखायी. कई जिप उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान व चौक -चौराहे पर नुक्कड़ सभा कर लोगों से वोट मांगे. डाड़ी भाग दो के जिप उम्मीदवार लखनलाल महतो व शमशाद अहमद उर्फ पप्पू तथा डाड़ी भाग एक में जिप उम्मीदवार कुमेश्वर महतो, कमलनाथ महतो व सर्वेश कुमार सिंह ने अपने क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में मोटरसाइकिल रैली निकाली. सर्वेश कुमार सिंह खुली जीप में अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली में शामिल होकर चल रहे थे. कुमेश्वर महतो, लखनलाल महतो व कमलनाथ महतो मोटरसाइकिल रैली में शामिल सैकड़ों लोगों की उपस्थिति से उत्साहित थे.