दान कूपन की हुई निकासी
दान कूपन की हुई निकासी 150 पुरस्कार निकाले गये फोटो फाइल 19आर-डी-पहले दान कूपन की निकासी करते मुख्य अतिथि गोपीनाथ तिवारी, 19आर-ई-पुरस्कारों के साथ अतिथि व कमेटी के लोग.रामगढ़. सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति सुभाष चौक, रामगढ़ द्वारा पूजा सहातार्थ दान कूपन लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया. दान कूपन में 150 पुरस्कार रखे गये […]
दान कूपन की हुई निकासी 150 पुरस्कार निकाले गये फोटो फाइल 19आर-डी-पहले दान कूपन की निकासी करते मुख्य अतिथि गोपीनाथ तिवारी, 19आर-ई-पुरस्कारों के साथ अतिथि व कमेटी के लोग.रामगढ़. सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति सुभाष चौक, रामगढ़ द्वारा पूजा सहातार्थ दान कूपन लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया. दान कूपन में 150 पुरस्कार रखे गये थे. दान कूपन लक्की ड्रॉ की निकासी गुरुवार को सुभाष चौक स्थित माता विघ्न हरणेश्वरी मंदिर परिसर में की गयी. दान कूपन लक्की ड्रॉ निकासी समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडेय मौजूद थे. मौके पर मुख्य अतिथि गोपीनाथ तिवारी ने कहा कि लोगों के सहयोग से पूजा होती है. पहला कूपन गोपीनाथ तिवारी ने निकाला. देर रात तक कूपन निकालने का सिलसिला जारी था. 4500 कूपन से 150 पुरस्कार निकाले गये. मौके पर अनिल कुमार, डॉ संजय सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, शांतनु मिश्रा, सरोज कुमार सिंह, पवन प्रताप सिंह, मृत्युंजय कुमार केसरी, नवीन, सुनील गुप्ता, नरेश सोनकर, संजय सोनकर, आसिफ इकबाल आदि मौजूद थे.