मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी

मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी19बीएचयू-10-जनसंपर्क करते विजय बेदिया.बरकाकाना. बरकाकाना क्षेत्र की पीरी, डुडगी आदि पंचायतों मेें विभिन्न पदों के प्रत्याशी मतदाताओं से मिल कर उन्हें अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुवार को पीरी पंचायत मुखिया प्रत्याशी विजय बेदिया ने जनसंपर्क कर हेलमेट चुनाव चिह्न पर वोट देने की अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:35 PM

मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी19बीएचयू-10-जनसंपर्क करते विजय बेदिया.बरकाकाना. बरकाकाना क्षेत्र की पीरी, डुडगी आदि पंचायतों मेें विभिन्न पदों के प्रत्याशी मतदाताओं से मिल कर उन्हें अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुवार को पीरी पंचायत मुखिया प्रत्याशी विजय बेदिया ने जनसंपर्क कर हेलमेट चुनाव चिह्न पर वोट देने की अपील की. जनसंपर्क में बालेश्वर बेदिया, गुलजार अंसारी, सुरेंद्र बेदिया, छोटेलाल बेदिया, आशिक अंसारी, अर्जुन मुंडा, बादल बेदिया, ईश्वर, दीपक, विमलेश, श्रवण, मिथिलेश, महेश, मोहन, संजय, मुकेश आदि शामिल थे.