..कपिलदेव महतो ने चलाया जनसंपर्क अभियान
..कपिलदेव महतो ने चलाया जनसंपर्क अभियान फोटो फाइल संख्या 19 कुजू: जनसंपर्क करते कपिलदेव महतो बलसगरा. डाड़ी प्रखंड भाग संख्या 1 के जिप प्रत्याशी कपिलदेव कुमार महतो ने गुरुवार को परिषद क्षेत्र के बलसगरा, हुवाग, होन्हेमोढ़ा, रबोध, कनकी, हेसालौंग के पंचायतों में मोटरसाइकिल के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर […]
..कपिलदेव महतो ने चलाया जनसंपर्क अभियान फोटो फाइल संख्या 19 कुजू: जनसंपर्क करते कपिलदेव महतो बलसगरा. डाड़ी प्रखंड भाग संख्या 1 के जिप प्रत्याशी कपिलदेव कुमार महतो ने गुरुवार को परिषद क्षेत्र के बलसगरा, हुवाग, होन्हेमोढ़ा, रबोध, कनकी, हेसालौंग के पंचायतों में मोटरसाइकिल के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर कोट छाप में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों का जनसमर्थन हमें मिल रहा है. जीत हुई तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंंगे. मौके पर दिवाकर महतो, भुनेश्वर महतो, देवनाथ महतो, रामचंद्र टुडू, उमेश महतो, राजेश महतो सहित काफी संख्या में समर्थक शामिल थे.