विकास करना पहली प्राथमिकता: शरीफन निशा
विकास करना पहली प्राथमिकता: शरीफन निशा फोटो फाइल संख्या 19 कुजू बी: शरीफन निशाकुजू. करमा दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शरीफन निशा गुरुवार को पंचायत क्षेत्र के गली मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत उन्होंने कहा कि विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है. ग्रामीण जनता चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित करायें, ताकि क्षेत्र […]
विकास करना पहली प्राथमिकता: शरीफन निशा फोटो फाइल संख्या 19 कुजू बी: शरीफन निशाकुजू. करमा दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शरीफन निशा गुरुवार को पंचायत क्षेत्र के गली मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत उन्होंने कहा कि विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है. ग्रामीण जनता चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित करायें, ताकि क्षेत्र का चहुुंमुखी विकास कर सकूं . मौके पर मो गुलजार अंसारी, मो इरफान, अलीमुदीन अंसारी समेत काफी संख्या में समर्थक शामिल थे.