..विकास के पहिए को आगे बढ़ाऊंगा: तुलेश्वर
..विकास के पहिए को आगे बढ़ाऊंगा: तुलेश्वर फोटो फाइल संख्या 19 कुजू ई: तूलेश्वर प्रसाद कुजू. रतवे मुखिया प्रत्याशी तुलेश्वर प्रसाद ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत उन्होंने क्षेत्र के रतवे, नावाटांड, कांचाडाडी, मंडाटांड आदि गांवों के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पंचायत में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने […]
..विकास के पहिए को आगे बढ़ाऊंगा: तुलेश्वर फोटो फाइल संख्या 19 कुजू ई: तूलेश्वर प्रसाद कुजू. रतवे मुखिया प्रत्याशी तुलेश्वर प्रसाद ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत उन्होंने क्षेत्र के रतवे, नावाटांड, कांचाडाडी, मंडाटांड आदि गांवों के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पंचायत में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने के के अलावा जनता के वायदों पर खरा उतरने का काम किया हूं. जनता मुझे एक बार फिर सेवा करने का मौका दे. मैं निश्चित तौर पर विकास के पहिये को आगे बढाऊंगा.