विकास कार्यों को गति देंगे : यशोदा

विकास कार्यों को गति देंगे : यशोदा फोटो 20गिद्दी7-रैली में शामिल यशोदा देवी गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी पंचायत की मुखिया उम्मीदवार यशोदा देवी ने शुक्रवार को अपने पंचायत में रैली निकाली और लोगों से वोट मांगा. मुखिया उम्मीदवार यशोदा देवी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने विकास के कई कार्य किये हैं. जनता हमें पुन: विजयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:36 PM

विकास कार्यों को गति देंगे : यशोदा फोटो 20गिद्दी7-रैली में शामिल यशोदा देवी गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी पंचायत की मुखिया उम्मीदवार यशोदा देवी ने शुक्रवार को अपने पंचायत में रैली निकाली और लोगों से वोट मांगा. मुखिया उम्मीदवार यशोदा देवी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने विकास के कई कार्य किये हैं. जनता हमें पुन: विजयी बनायेगी, तो पंचायत में विकास कार्यों को गति देंगे. रैली में देवचंद महतो, राजकुमार लाल, अनिल लाल, प्रदीप प्रजापति, धन्नू महतो, दिलीप प्रजापति, प्रभू महतो, गोपाल राम, पुष्पा, शिल्पी, रीता, सबिता, अनिता, प्रकाश प्रजापति, भोला प्रजापति आदि शामिल थे.