पच्चू व तारा ने रैली निकाली

पच्चू व तारा ने रैली निकाली फोटो 20गिद्दी6-रैली में शामिल पच्चू व तारा गिद्दी(हजारीबाग).हेसालौंग पंचायत के मुखिया उम्मीदवार पच्चू व पंसस उम्मीदवार तारा चौधरी ने शुक्रवार को पंचायत के विभिन्न वार्डों में रैली निकाली और लोगों से अपने-अपने पक्ष में वोट मांगे. मुखिया उम्मीदवार पच्चू ने कहा कि पूरे पंचायत में हमारी पकड़ मजबूत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:36 PM

पच्चू व तारा ने रैली निकाली फोटो 20गिद्दी6-रैली में शामिल पच्चू व तारा गिद्दी(हजारीबाग).हेसालौंग पंचायत के मुखिया उम्मीदवार पच्चू व पंसस उम्मीदवार तारा चौधरी ने शुक्रवार को पंचायत के विभिन्न वार्डों में रैली निकाली और लोगों से अपने-अपने पक्ष में वोट मांगे. मुखिया उम्मीदवार पच्चू ने कहा कि पूरे पंचायत में हमारी पकड़ मजबूत है. रैली में गोविंद राम, मदन राम, संजय गोप, श्रवण राम, महेंद्र राणा, अजीत प्रसाद, दशरथ, जटल राम, जैठू मुंडा, बलवीर प्रजापति, मुकेश साव, मिथुन, मुंशी करमाली, रतन राम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version