निरंजन के पक्ष में नुक्कड़ सभा
निरंजन के पक्ष में नुक्कड़ सभा फोटो फाइल : 20 चितरपुर के चुनाव प्रचार करते समर्थकरजरप्पा.चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार निरंजन महतो के पक्ष में रजरप्पा प्रोजेक्ट के खदान क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया गया. पूर्व पार्षद सुलेखा चौधरी के पति सह मजदूर नेता चितरंजन दास चौधरी ने नुक्कड़ सभा कर गुब्बारा छाप […]
निरंजन के पक्ष में नुक्कड़ सभा फोटो फाइल : 20 चितरपुर के चुनाव प्रचार करते समर्थकरजरप्पा.चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार निरंजन महतो के पक्ष में रजरप्पा प्रोजेक्ट के खदान क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया गया. पूर्व पार्षद सुलेखा चौधरी के पति सह मजदूर नेता चितरंजन दास चौधरी ने नुक्कड़ सभा कर गुब्बारा छाप पर वोट देने की अपील की. रजरप्पा प्रोजेक्ट के दुर्गा मंडप में भी नुक्कड़ सभा की. मौके पर प्रत्याशी निरंजन महतो ने भी लोगों से सहयोग करने की अपील की. मौके पर लक्ष्मण महतो, संतोष कुमार, संतू कुमार, मनोज कुमार आदि शामिल थे.