विकास की गंगा बहायेंगे : ब्रह्मदेव
विकास की गंगा बहायेंगे : ब्रह्मदेव फोटो फाइल : 20 चितरपुर जे जिप प्रत्याशी ब्रह्मदेव महतो दुलमी. दुलमी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी ब्रह्मदेव महतो ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि माैका मिलने पर दुलमी में विकास की गंगा बहायेंगे. श्री महतो ने इचातु, सिकनी, सीरु, जामसिंघ, जमीरा, भैयपुर, इदपारा सहित कई गांवों […]
विकास की गंगा बहायेंगे : ब्रह्मदेव फोटो फाइल : 20 चितरपुर जे जिप प्रत्याशी ब्रह्मदेव महतो दुलमी. दुलमी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी ब्रह्मदेव महतो ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि माैका मिलने पर दुलमी में विकास की गंगा बहायेंगे. श्री महतो ने इचातु, सिकनी, सीरु, जामसिंघ, जमीरा, भैयपुर, इदपारा सहित कई गांवों में लोगों से मिल कर ब्लैक बोर्ड छाप पर वोट देने की अपील की. मौके पर रीझू महतो, संजीव कुमार, नौशाद आलम, गजेंद्र चौधरी, दिवाकर कुमार, राज किशोर महतो, ब्रजनंदन महतो, राहुल महतो, दिलीप महतो, मीना देवी, सुलेखा देवी, मंजु देवी, सरस्वती देवी, संध्या देवी, कलावती देवी आदि शामिल थे.