ओके…समस्याएं दूर होंगी : आशीष
अोके…समस्याएं दूर होंगी : आशीष 20बीएचयू-4-जनसंपर्क करते आशीष.भुरकुंडा. बुध बाजार दोतल्ला पंचायत के मुखिया उम्मीदवार आशीष कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को विभिन्न मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. आशीष ने कहा कि पंचायत के लोगों को आज तक सिर्फ ठगने का काम किया गया है. लोगों को कई जरूरी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा है. विजय […]
अोके…समस्याएं दूर होंगी : आशीष 20बीएचयू-4-जनसंपर्क करते आशीष.भुरकुंडा. बुध बाजार दोतल्ला पंचायत के मुखिया उम्मीदवार आशीष कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को विभिन्न मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. आशीष ने कहा कि पंचायत के लोगों को आज तक सिर्फ ठगने का काम किया गया है. लोगों को कई जरूरी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा है. विजय मिलने पर समस्याअों को दूर करने का काम करूंगा. अभियान में छोटू, राजा, रूपेश, अरविंद, राजू, शैलेंद्र, संतोष, विकेश, संजय, विक्की, सन्नी, रंजन, बजरंगी, विशाल, संजु, राजकुमार, वीरू, राजेश, रितेश, मिक्की, अलबर्ट, बबलू, अमित, बेलाम, राजन, पिंटू, असलम, अशरफ आदि शामिल थे.