ओके…क्षेत्र का विकास मेरा मकसद : बबीता
अोके…क्षेत्र का विकास मेरा मकसद : बबीता 20बीएचयू-5-जनसंपर्क करती बबीता.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की उम्मीदवार बबीता सिंह ने लबगा, सौंदा बस्ती, सौंदा डी, सरैया टोला, किन्नी, कटिया पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. बबीता ने कहा कि जिप क्षेत्र की सभी पंचायतें विकास के मामले में काफी पीछे हैं. उन्हें विकास से जोड़ना ही मेरा मकसद […]
अोके…क्षेत्र का विकास मेरा मकसद : बबीता 20बीएचयू-5-जनसंपर्क करती बबीता.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की उम्मीदवार बबीता सिंह ने लबगा, सौंदा बस्ती, सौंदा डी, सरैया टोला, किन्नी, कटिया पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. बबीता ने कहा कि जिप क्षेत्र की सभी पंचायतें विकास के मामले में काफी पीछे हैं. उन्हें विकास से जोड़ना ही मेरा मकसद है. अभियान में संतोष कुमार, मुकेश, रणधीर, रंजीत, वरुण कुमार, सागर, पूजा सिंह, बसंती सिंह, संजु देवी, राधा देवी, रागिनी देवी, शारदा देवी, निर्मला देवी, किरण देवी, मंजु देवी, बसंती, रेणुका, प्रवीण, दशमी, आशा देवी, शांति देवी, शबनम, राजिया, साबिरा, नाजिया, नरेंद्र, कृष्णा, उदय, जुगेश, सुगिया देवी, पार्वती देवी, स्नेहलता, निभा, सरोज आदि शामिल थे.