गुमटी से दो हजार की चोरी
गुमटी से दो हजार की चोरी घाटोटांड़. परेज चौक स्थित एक गुमटी का ताला तोड़ कर उसमें रखे दो हजार नकद की चोरी कर ली गयी. जानकारी के मुताबिक, पान गुमटी के मालिक बालदेव प्रसाद महतो ने गुरुवार की रात 8.30 बजे गुमटी में ताला लगा कर घर खाना खाने चले गये. खाना खाकर वे […]
गुमटी से दो हजार की चोरी घाटोटांड़. परेज चौक स्थित एक गुमटी का ताला तोड़ कर उसमें रखे दो हजार नकद की चोरी कर ली गयी. जानकारी के मुताबिक, पान गुमटी के मालिक बालदेव प्रसाद महतो ने गुरुवार की रात 8.30 बजे गुमटी में ताला लगा कर घर खाना खाने चले गये. खाना खाकर वे रात 11 बजे गुमटी में सोने आये. देखा कि गुमटी का ताला टूटा हुआ है. उसमें रखे दो हजार रुपये गायब हैं. बालदेव प्रसाद महतो ने इसकी सूचना वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को दी.