ओके…बाल अधिकार दिवस मना
अोके…बाल अधिकार दिवस मना 20बीएचयू-12-संबोधित करते प्राचार्य.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल में शुक्रवार को विश्व बाल अधिकार दिवस मनाया गया. विद्यालय के सचिव प्रवीण राजगढ़िया व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. श्री राजगढ़िया ने कहा कि 20 नवंबर 1959 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने बच्चों के अधिकार के लिए घोषणापत्र तैयार […]
अोके…बाल अधिकार दिवस मना 20बीएचयू-12-संबोधित करते प्राचार्य.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल में शुक्रवार को विश्व बाल अधिकार दिवस मनाया गया. विद्यालय के सचिव प्रवीण राजगढ़िया व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. श्री राजगढ़िया ने कहा कि 20 नवंबर 1959 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने बच्चों के अधिकार के लिए घोषणापत्र तैयार किया था. जिसमें 140 देशों ने हस्ताक्षर किया था. तभी से इस दिन को अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है. मौके पर विद्यार्थियों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि तिवारी, नीरज तिवारी, श्रीपर्ण गुप्ता, लीलेश्वर पांडेय, अरविंद दुबे, विजय पुरू, रिंकू सिन्हा, साधना आदि का योगदान रहा.