जिप प्रत्याशी ने मांगा समर्थन

जिप प्रत्याशी ने मांगा समर्थन20पीटीआर-जी में अभियान में शामिल प्रत्याशी व समर्थकपतरातू. जिला परिषद संख्या सात से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने हफुआ, बटुका, उचरिंगा, बरतुआ आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. गुब्बारा छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में शिक्षा, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पानी, कृषि में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 9:56 PM

जिप प्रत्याशी ने मांगा समर्थन20पीटीआर-जी में अभियान में शामिल प्रत्याशी व समर्थकपतरातू. जिला परिषद संख्या सात से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने हफुआ, बटुका, उचरिंगा, बरतुआ आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. गुब्बारा छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में शिक्षा, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पानी, कृषि में सुधार आदि शामिल है. अभियान में दुर्गाचरण प्रसाद, अनिल खरवार, रितेश कुमार, विष्णु कुमार, अमन कुमार, अमर प्रसाद, दिलीप कुमार, प्रकाश कुमार, अरूण कुमार, गुडडू कुमार, तुलसी सिंह, अरूण मुंडा, अशोक कुमार टूटी, अमोद प्रसाद, बासुदेव बाउरी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version