कोमिला ने चलाया जनसंपर्क
कोमिला ने चलाया जनसंपर्क 29बीएचयू-30-कोमिला.भदानीनगर. सांकी पंचायत की निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी ने शुक्रवार को सांकी, अरमादाग आदि गांवों के विभिन्न टोलों में जनसंपर्क कर वोट करने की अपील की है. कोमिला ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में विकास कार्य जितना संभव हो सका की हूं. आगे भी चुनाव जीतने के बाद मैं विकास […]
कोमिला ने चलाया जनसंपर्क 29बीएचयू-30-कोमिला.भदानीनगर. सांकी पंचायत की निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी ने शुक्रवार को सांकी, अरमादाग आदि गांवों के विभिन्न टोलों में जनसंपर्क कर वोट करने की अपील की है. कोमिला ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में विकास कार्य जितना संभव हो सका की हूं. आगे भी चुनाव जीतने के बाद मैं विकास कार्य का पूरा ख्याल रखूंगी. जनसंपर्क में प्रेमनाथ बेदिया, सहजनाथ बेदिया, जलेश्वर मुंडा, छोटेलाल करमाली आदि शामिल थे.