ओके… कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
ओके… कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान 21 चितरपुर एस- प्रखंड कार्यालय में मौजूद बीडीओ व अन्य गोला/चितरपुर. गोला, चितरपुर व दुलमी में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. गोला में 294 बूथों पर एक लाख, एक हजार, 27 मतदाता अपना मत डालेंगे. जिसमें 184 मुखिया उम्मीदवार, 514 […]
ओके… कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान 21 चितरपुर एस- प्रखंड कार्यालय में मौजूद बीडीओ व अन्य गोला/चितरपुर. गोला, चितरपुर व दुलमी में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. गोला में 294 बूथों पर एक लाख, एक हजार, 27 मतदाता अपना मत डालेंगे. जिसमें 184 मुखिया उम्मीदवार, 514 वार्ड सदस्य,पंसस एवं जिला परिषद के उम्मीदवार को मतदाता अपने मत देंगे. यहां 19 कलस्टर बनाये गये है. जिसमें अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा के जवान तैनात रहेंगे. मतदान केंद्र से एक मीटर दूरी तक 144 लागू रहेगा. इसके अलावा चितरपुर प्रखंड में भी आठ कलस्टर बनाये गये है. निर्वाचन पदाधिकारी मोनिका टुटी व विकास तिर्की ने बताया कि 142 बूथों में मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसी तरह दुलमी में भी शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है.
