नेशनल फार्मेसी विक का आयोजन
नेशनल फार्मेसी विक का आयोजन 21आर-एफ-उपस्थित फार्मासिस्ट.रामगढ़. केंद्रीय चिकित्सालय नयीसराय के सभागार में शनिवार को नेशनल फार्मेसी विक का आयोजन किया गया. इसका संचालन अशोक कुमार महतो व सत्येंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से किया. इसमें सीएमएस एडमिन डॉ डीके मिश्र, सीएमओ एडमिन डॉ अजीत कुमार, सीपीएम एसी पांडेय, पीएम तनुश्री हेला मौजूद थी. मौके […]
नेशनल फार्मेसी विक का आयोजन 21आर-एफ-उपस्थित फार्मासिस्ट.रामगढ़. केंद्रीय चिकित्सालय नयीसराय के सभागार में शनिवार को नेशनल फार्मेसी विक का आयोजन किया गया. इसका संचालन अशोक कुमार महतो व सत्येंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से किया. इसमें सीएमएस एडमिन डॉ डीके मिश्र, सीएमओ एडमिन डॉ अजीत कुमार, सीपीएम एसी पांडेय, पीएम तनुश्री हेला मौजूद थी. मौके पर डॉ मिश्र ने कहा कि पूरे देश में 15 से 21 नवंबर तक नेशनल फार्मेसी विक चल रहा है. इस तरह का कार्यक्रम प्रतिवर्ष होता है. इस वर्ष यूज ऑफ एंटीबायोटिक पर केंद्रीत है. उन्होंने कहा कि मरीज व चिकित्सक के बीच फार्मेसिस्ट एक कड़ी का काम करता है. मौके पर तारेकश्वर सिन्हा, बिनोद कुमार, आरके जमुआर, समीर मल्लिक, राकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, अविनाश कुमार, विजय हांसदा, वी मोहन, इंद्रेश कुमार, केडी यादव आदि मौजूद थे.