ओके… सिंचाई सुविधा बेहतर करूंगा: संजीव
ओके… सिंचाई सुविधा बेहतर करूंगा: संजीव 21बीएचयू-22-संजीव.उरीमारी. हजारीबाग बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र से उम्मीदवार संजीव बेदिया ने तेतरिया, जरजरा, उरीमारी, पोटंगा आदि क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि इस बार जीतने के बाद हर गांव में सिंचाई की सुविधा को और बेहतर करूंगा. मेरा चुनाव चिह्न डीजल पंप सेट खेत की हरियाली […]
ओके… सिंचाई सुविधा बेहतर करूंगा: संजीव 21बीएचयू-22-संजीव.उरीमारी. हजारीबाग बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र से उम्मीदवार संजीव बेदिया ने तेतरिया, जरजरा, उरीमारी, पोटंगा आदि क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि इस बार जीतने के बाद हर गांव में सिंचाई की सुविधा को और बेहतर करूंगा. मेरा चुनाव चिह्न डीजल पंप सेट खेत की हरियाली का प्रतीक बनेगा. उन्होंने मतदाताओं से वादा किया कि पिछली बार की तरह इस बार भी उनका परिषद क्षेत्र विकास का मिसाल बनेगा. संजीव ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान हर मतदाता के सुख-दुख में शामिल हुआ हूं.