गुड्डू यादव के पक्ष में किया जनसंपर्क
गुड्डू यादव के पक्ष में किया जनसंपर्क 21गिद्दी2-जनसंपर्क करते समर्थक. गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग दो के जिप उम्मीदवार सुशील चंद्र उर्फ गुड्डू यादव के पक्ष में उनके समर्थकों ने रैलीगढ़ा एमपीआइ में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. समर्थकों ने कहा कि गुड्डू यादव की जीत होगी, तो निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास संभव है. समर्थकों ने […]
गुड्डू यादव के पक्ष में किया जनसंपर्क 21गिद्दी2-जनसंपर्क करते समर्थक. गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग दो के जिप उम्मीदवार सुशील चंद्र उर्फ गुड्डू यादव के पक्ष में उनके समर्थकों ने रैलीगढ़ा एमपीआइ में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. समर्थकों ने कहा कि गुड्डू यादव की जीत होगी, तो निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास संभव है. समर्थकों ने लोगों से सीटी छाप पर मुहर लगाकर गुड्डू यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. अभियान में बबलू यादव, रिंकू सिंह, महावीर, रतन दीप, मंजनू, मालती देवी, कुंती देवी, जैमा देवी, रीता देवी, रीना देवी, संदीप, संतोष, सूरज आदि शामिल थे.