विकास में तेजी लाना प्राथमिकता: रंजीत
विकास में तेजी लाना प्राथमिकता: रंजीत 21पीटीआर-एफ में अभियान चलाते प्रत्याशीपतरातू. प्रखंड के तालाटांड़ पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रंजीत कुमार बेसरा ने जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से हेलमेट छाप पर मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाना उनकी प्राथमिकता होगी. अभियान में […]
विकास में तेजी लाना प्राथमिकता: रंजीत 21पीटीआर-एफ में अभियान चलाते प्रत्याशीपतरातू. प्रखंड के तालाटांड़ पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रंजीत कुमार बेसरा ने जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से हेलमेट छाप पर मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाना उनकी प्राथमिकता होगी. अभियान में मुमताज अंसारी, अलीम अंसारी, सतीश मांझी, सुरेश करमाली, संतोष करमाली, लुकमान अंसारी, सनोज करमाली आदि शामिल थे.