मेरा प्रयास संपूर्ण विकास: डॉली
मेरा प्रयास संपूर्ण विकास: डॉली 21पीटीआर-सी में अभियान में शामिल डॉली देवी व अन्यपतरातू. प्रखंड के जिप संख्या छह से जिप प्रत्याशी डॉली देवी ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से बल्लेबाज छाप पर मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने मेरा प्रयास संपूर्ण विकास का नारा दिया. […]
मेरा प्रयास संपूर्ण विकास: डॉली 21पीटीआर-सी में अभियान में शामिल डॉली देवी व अन्यपतरातू. प्रखंड के जिप संख्या छह से जिप प्रत्याशी डॉली देवी ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से बल्लेबाज छाप पर मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने मेरा प्रयास संपूर्ण विकास का नारा दिया. अभियान में समाजसेवी भुनेश्वर सिंह, संजय सिंह, भुनेश्वर महतो, सुखन महतो, गोपाल महतो, सुरेश प्रसाद, सुमीत महतो, नागार्जुन महतो, वासुदेव महतो, परशुराम महतो, कृष्णा महतो, सुराज महतो, जयप्रकाश सिंह, रमेश महतो, धनेश्वर महतो, जगदेव महतो, रामटहल महतो, ललन प्रसाद आदि शामिल थे.