ओके… समस्याओं को दूर करूंगा: राजेश
ओके… समस्याओं को दूर करूंगा: राजेश 21बीएचयू-8-राजेश.भुरकुंडा. लपंगा पंचायत से पंसस प्रत्याशी समाजसेवी प्रेमचंद गिरी के पुत्र राजेश कुमारी गिरी ने शनिवार को सिंगल लाइन, स्टेशन, गुप्ता लाइन, 80 यूनिट, दोतल्ला क्षेत्र में जन संपर्क कर चटाई छाप पर वोट देने की अपील की. राजेश ने कहा कि पंचायत में समस्याओं का अंबार है. इसे […]
ओके… समस्याओं को दूर करूंगा: राजेश 21बीएचयू-8-राजेश.भुरकुंडा. लपंगा पंचायत से पंसस प्रत्याशी समाजसेवी प्रेमचंद गिरी के पुत्र राजेश कुमारी गिरी ने शनिवार को सिंगल लाइन, स्टेशन, गुप्ता लाइन, 80 यूनिट, दोतल्ला क्षेत्र में जन संपर्क कर चटाई छाप पर वोट देने की अपील की. राजेश ने कहा कि पंचायत में समस्याओं का अंबार है. इसे दूर करने के लिए मैं हर मुमकिन कोशिश करूंगी. जन संपर्क में यमुना प्रसाद, भोल्टा, अरुण, महेश लाल, संजय चौधरी, महेश चौधरी, लखन राम, विजय गुप्ता, धर्मेंद्र लाल आदि शामिल थे.