ओके… समस्याओं को दूर करूंगी: विनीता
ओके… समस्याओं को दूर करूंगी: विनीता 21बीएचयू-5-विनीता.भुरकुंडा. सौंदा डी पंचायत की मुखिया उम्मीदवार विनीता देवी ने शनिवार को विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चला कर हेलमेट छाप पर वोट देने की अपील की. विनीता ने कहा कि पंचायत के लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं. जीत के बाद पंचायत में मौजूद इन […]
ओके… समस्याओं को दूर करूंगी: विनीता 21बीएचयू-5-विनीता.भुरकुंडा. सौंदा डी पंचायत की मुखिया उम्मीदवार विनीता देवी ने शनिवार को विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चला कर हेलमेट छाप पर वोट देने की अपील की. विनीता ने कहा कि पंचायत के लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं. जीत के बाद पंचायत में मौजूद इन समस्याओं को दूर करूंगी. अभियान में प्रदीप कुमार, संतोष पांडेय, संजय यादव, दिलीप देवधरिया, देवकरण यादव, नीरज भट्ट, सुरेश खरवार, जितेंद्र, संजय भारती, अजय, सतीश साव आदि शामिल थे.