ओके-लीड… सुरक्षा को ध्यान में रख कर काम करें

ओके-लीड… सुरक्षा को ध्यान में रख कर काम करेंराजेंद्र नगर सामुदायिक भवन में गृह सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 घाटो -2 गृह सुरक्षा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्य.घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के राजेंद्र नगर सामुदायिक भवन के प्रांगण में गृहिणियों के लिए गृह सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गृहिणियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:33 PM

ओके-लीड… सुरक्षा को ध्यान में रख कर काम करेंराजेंद्र नगर सामुदायिक भवन में गृह सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 घाटो -2 गृह सुरक्षा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्य.घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के राजेंद्र नगर सामुदायिक भवन के प्रांगण में गृहिणियों के लिए गृह सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गृहिणियों को घरेलू काम में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए काम करने का प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य अतिथि डिवीजन के एसइबी चीफ एनके गुप्ता ने कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए उपस्थित महिलाओं से कहा कि वे अपने घर में हर काम सुरक्षा को ध्यान में रख कर करें. ताकि घर से लेकर कार्यस्थल तक सुरक्षा का बेहतर माहौल बना रहे. श्री गुप्ता ने गृहिणियों को गृह प्रबंधन के कई महत्वपूर्ण गुर सिखायें. वहीं चीफ एचआरएम यशवंत पांडेय ने सुरक्षा पर जोर देते हुए घरेलू काम में लगी महिलाओं को गृह सुरक्षा को अपने जीवन में उतारने की बात कही. कार्यक्रम में शामिल अन्य अधिकारियों ने भी अग्नि सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, बिजली से सुरक्षा, सहित स्वास्थ्य व स्वच्छता अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में एचआरएम विभाग के सुजीत मिश्रा, बीसी पाठक,डॉ आशिष रॉय, डॉ विजय कुमार, एसएसआर अहमद, शांतनु बंधोपाध्याय, एसपी पठक, पीपी सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रेम प्रकाश सिंह, श्रमिक नेता मो अब्बास, पीके मिश्रा, बबन सिंह, बीबी राय आदि शामिल थे .

Next Article

Exit mobile version