ओके… जिप प्रत्याशी नरेश ने मांगा वोट
ओके… जिप प्रत्याशी नरेश ने मांगा वोट 21 कुजू: जनसंपर्क करते नरेश महतो व अन्य कुजू. मांडू प्रखंड के भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी नरेश महतो ने शनिवार को कुजू के तीनों पंचायत में जनसंपर्क कर गुब्बारा छाप में मुहर लगाकर भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर हमारी जीत […]
ओके… जिप प्रत्याशी नरेश ने मांगा वोट 21 कुजू: जनसंपर्क करते नरेश महतो व अन्य कुजू. मांडू प्रखंड के भाग संख्या तीन के जिप प्रत्याशी नरेश महतो ने शनिवार को कुजू के तीनों पंचायत में जनसंपर्क कर गुब्बारा छाप में मुहर लगाकर भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर हमारी जीत हुई तो क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, रोजगार आदि सुविधाओं से लोगों को जोड़ा जायेगा. साथ ही पूरे क्षेत्र में चहुंमुखी विकास होगा. अभियान में तेजनाथ महतो, अरविंद कुमार, जगदीश आडवाणी, बासुदेव ठाकुर, दिनेश्वर महतो, नरेश पटेल, छेदी महतो, संदीप महतो, प्रकाश साव, पीनू महतो, सुभाष कसेरा, सुरेश ठाकुर, प्रदीप महतो, कौलेश्वर महतो, फिरंगी महतो, प्रेम पटेल, केदार ठाकुर, विकास, संदीप मोदी, कंचन ठाकुर,संदीप कुमार, विनोद मेहता, प्रदीप संडूी, मुकेश महतो, चंदू महतो, दिवाकर पटेल, दिनू महतो, पुनित महतो, रमेश, रवि मोदी, नीतेश गुप्ता, मोहित, दीपक, अमित केसरी, उमेश, रमेश महतो, पिंटू, विजय ठाकुर, आर रहमान, जब्बार खान, राजेंद्र ठाकुर, रीतन तूरी, राजेश ठाकुर शामिल थे.
