बचपन प्ले स्कूल में मना बाल दिवस
बचपन प्ले स्कूल में मना बाल दिवस 21आर-बचपन प्ले स्कूल के बच्चे कार्यक्रम मेंे भाग लेते.रामगढ़. कांकेबार स्थित बचपन प्ल स्कूल में शनिवार को बाल दिवस मनाया गया. इसका उदघाटन स्कूल की निदेशिका पूनम मंडल व प्राचार्य सुषमा पांडेय ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस […]
बचपन प्ले स्कूल में मना बाल दिवस 21आर-बचपन प्ले स्कूल के बच्चे कार्यक्रम मेंे भाग लेते.रामगढ़. कांकेबार स्थित बचपन प्ल स्कूल में शनिवार को बाल दिवस मनाया गया. इसका उदघाटन स्कूल की निदेशिका पूनम मंडल व प्राचार्य सुषमा पांडेय ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें स्कूल के नन्हे-नन्हे बच्चे आकर्षक वेशभूषा में शामिल हुए. शिक्षिकाओं ने बच्चों को बाल दिवस के महत्व को समझाया गया. मौके पर स्कूल की शिक्षिका निकिता केसरी, अनिशा रंजन, स्नेहा कुमारी, जॉली सिन्हा, अनुसिखा सिंह, शिखा जायसवाल व सिम्रक कौर ने बाल दिवस समारोह के सफल आयोजन में अपना सराहनीय योगदान दिया.